मेरी ब्लॉग सूची --

शुक्रवार, 16 जनवरी 2026

गुलाब



टहनी टहनी मुस्काते हैं

कितने लाल गुलाब ।

पढकर आए है सूरज से ,

रंगों सजी किताब।

 

कल तक पंखुडियाँ सोईं थीं

देख रही थी सपने ।

तड़के ही चिड़ियों ने इनको ,

गीत सुनाए कितने ।

किरणें बोली --जागो जी,

कबतक देखोगी ख्वाब ।

 

झुकी बोझ से इनके

टहनी की है हालत खस्ता ।

मुन्नू जी ने लाद लिया हो

जैसे भारी बस्ता ।

या नन्ही के कन्धों पर ज्यों

मुन्नू चढ़े जनाब ।......

 

एक फूल से ही लगता जब

कितना सुन्दर आँगन ।

अनगिन फूल खिलें जिस आँगन

है कितना मन-भावन ।

किसने दीं हैं कुदरत को ये ,

खुशियाँ बिना हिसाब ।...

 

रोना धोना छोड़ सभी ,

क्यूँ ना यूँ ही मुस्कायें

फूलों की ही तरह सभी की

आँखों को हम भायें ।

हर सवाल को मिल जाए

ऐसा मासूम जबाब ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें