सहमे से बोले अप्पू जी
"पाप जरा बताओ ।
क्या तुम दादी के बेटे हो ?
साफ-साफ समझाओ ।"
"हाँ..हाँ वह मेरी माँ हैं-"-
कहकर पापा मुस्काए ।
"बेशक मैं उनका बेटा हूँ ।"
सुन अप्पू घबराए ।
"और बुआ के भैया भी हो ?
दीपा के भी मामा भी...??"
"हाँ"---बोले पापा तो ,उनका
खिसका पाजामा भी ।
कोई पापा को या ,
पापा अपना कहें किसी को।
नहीं गवारा बिल्कुल-बिल्कुल
अपने अप्पू जी को ।
डाल गले में बाँह ,
ठुनक कर बोले चढा पाजामा
"पापा तुम बस मेरे ही हो ,
बेटा, हो या मामा....।"
"पाप जरा बताओ ।
क्या तुम दादी के बेटे हो ?
साफ-साफ समझाओ ।"
"हाँ..हाँ वह मेरी माँ हैं-"-
कहकर पापा मुस्काए ।
"बेशक मैं उनका बेटा हूँ ।"
सुन अप्पू घबराए ।
"और बुआ के भैया भी हो ?
दीपा के भी मामा भी...??"
"हाँ"---बोले पापा तो ,उनका
खिसका पाजामा भी ।
कोई पापा को या ,
पापा अपना कहें किसी को।
नहीं गवारा बिल्कुल-बिल्कुल
अपने अप्पू जी को ।
डाल गले में बाँह ,
ठुनक कर बोले चढा पाजामा
"पापा तुम बस मेरे ही हो ,
बेटा, हो या मामा....।"