(ईशान के लिये )
8.12.2022
जैसे पूनम चाँद गगन में
जैसे फुलवारी उपवन में .
तू मेरे जीवन में .
रूप रुपहले पंख पसारे .
सूरज उतरा नदी किनारे .
बिखरे शंख सीपियाँ चुनने
धूप का झोला बगल दबा रे .
इन्द्रधनुष के रंग पुलिन में
तू मेरे जीवन में .
जैसे चिड़ियाँ गाएं भोरें .
उमड़ें नदिया पवन हिलोरें
हौले पलकें खोल पाँखुरी ,
गीत रच गए नए नकोरे .
जैसे खुशबू मिली पवन में
जिस दिन तू बाँहों में आया
आँखों में आकाश समाया .
खुशियाँ मेरे आजू बाजू ,
देख मुझे जब तू मुस्काया .
अन्तर के स्वर आराधन में ,
तू मेरे जीवन में .
अगवानी करने वसन्त की
अँकुराए है पल्लव प्यारे .
ज्यों उमंग धरती के मन में .तू मेरे जीवन में .
कम ना हों तेरी मुस्कानें
कर पाए जो भी तू ठाने .
कह पाए जो भी तू माने .
राग और सुर ज्यों गायन में ,
तू मेरे जीवन में .