शुक्रवार, 8 अप्रैल 2016

ये चित्रकारी....

,

आँगन ,छत ,फर्श और रंग गईं दीवार है 
देखो बताओ ये कौन चित्रकार है ?

दे देते हाथी को घोड़े की सूरत .
चार पाँव चिड़िया के इनकी जरुरत .
हरा रंग सूरज ,गुलाबी है चंदा ,
कौआ को दे दी है चाँदी की रंगत .
आसमान ने पहना चिड़ियों का हार है
देखो बताओ ये कौन चित्रकार है .

कोयल के बच्चे सी काली जो आँखें हैं .
उड़ने को लम्बी सी पलकों की पांखें हैं .
महके है फूल इन फूले से गालों में
मोहक अदाएं ज्यों फूल लदी शाखें हैं .
दौलत दुनियाभर की इन पर निसार है .
सोचो ,बताओ ये कौन चित्रकार हैं .