रविवार, 13 नवंबर 2016

पीछे-पीछे सब डिब्बों से......



आठ माह की मान्या 
नन्ही मान्या घुटनों-घुटनों
चलती किलक-किलककर!
उसे पकड़ने दौड़ पड़ा है
पीछे सारा घर!

चश्मा रखकर दौड़ीं दादी,
पुस्तक रख दादाजी,
हड़बड़-गड़बड़ पापा-मम्मी,
काम छोड़ आधा जी ,
चकराए चाचा चिल्लाए --
"रोको, अरे, सँभलकर!"
नन्ही मान्या घुटनों-घुटनों
चलती किलक-किलककर!
सबको पीछे देख, और
वह भागी तेज़ किलककर!
फूट पड़े दूधिया हँसी के
कितने प्यारे निर्झर!
उठा लिया गोदी में तो,
फिर उतरी मचल-मचलकर!
नन्ही मान्या घुटनों-घुटनों
चलती किलक-किलककर!
चटपट-चटपट गई किचन में,
सरपट-सरपट आँगन!
पीछे-पीछे सब डिब्बों से,
मान्या हो गयी इंजन!
चलती जाती ऐसे, जैसे --
घूमेगी दुनिया-भर!
नन्ही मान्या घुटनों-घुटनों
चलती किलक-किलककर!


शनिवार, 29 अक्टूबर 2016

जगमग दीप जले


गिरी अँधेरे की दीवारें ,
जगमग दीप जले .
झिलमिल झिलमिल सजी कतारें
जगमग दीप जले .

गया दशहरा जैसे ही ,
तन मन आई दीवाली .
द्वार द्वार दीवारों घर-
आँगन आई दीवाली .
हास और उल्लास ,
बीस दिन कब कैसे निकले .
गिरी अँधेरे की दीवारें,
जगमग दीप जले .

खील-बतासे पकवानों
मिष्ठान्नों के मेले हैं .
लड़ी-पटाखों नए नए
उपहारों के रेले हैं .
महल झोपड़ी क्या है ,
सबके चेहरे खिले-खिले .
गिरी अँधेरे की दीवारें ,
जगमग दीप जले .

नन्हे दीपों ने ही तम को ,
हाथों हाथ लिया है .
छुट्टी आज तुम्हारी कहकर
उसको विदा किया है .
आज उदासी और हताशा 
अपने हाथ मले .
गिरी अँधेरे की दीवारें ,
जगमग दीप जले .

पर्व और त्यौहार साल में
यों ही सभी मनाएं .
क्रिसमस ईद दिवाली होली
भर-भर खुशियाँ लाएं .
हिलमिलकर रहने हँसने का
अवसर खूब मिले .

गिरी अँधेरे की दीवारें ..
.जगमग दीप जले .  

मंगलवार, 27 सितंबर 2016

मुझको तो गाना है .

था एक अँधेरा कमरा 
कमरे में थी अलमारी .
अलमारी में रक्खे थे ,
कुछ डिब्बी-डिब्बे भारी .

डिब्बी डिब्बों के पीछे .
बैठा था आँखें मीचे .
एक काला वाला झींगुर,
सबकी नजरों से बचकर .
मन उसका था गाने का
जीभरकर झन्नाने का .

जैसे ही उसने गाया ,
चुहिया ने शोर मचाया
यह कौन बेसुरा गाता ?
कानों पर ही झन्नाता .”
चुप हो जा –चींटी बोली.”
करती छिपकली ठिठोली .
मकड़ी ने मारे ताने
यह जगह मिली है गाने ?”
बेवक्त लगे हो क्योंकर ,
मेरे भाई टन्नाने .

सुनकर खामोश हुआ वह
दो पल अफसोस हुआ यह
संगीत नही ये जानें
सुरताल नही पहचानें
पर सुझको तो गाना है .
मन सुर का दीवाना है .
यों झींगुर लगा सुनाने
अपने ही लिखें तराने.

सुनकर शन्नो घबराई
अम्मा अम्मा !”-चिल्लाई .
अम्मा की निंदिया टूटी
हाथों से पंखी छूटी .
वह झाड़ू लेकर आई
करती हूँ अभी सफाई
क्यों कहाँ छुपा झन्नाता
कानों पर ही टन्नाता .

देखा डिब्बों के पीछे
बैठा था आँखें मींचे
वो काला वाला झींगुर
सबकी नजरों से बचकर .
चिमटा से पकड़ा फेंका .
कूड़ेदानी में झौंका .
कैसे तो आजाते हैं .
कानों पर टन्नाते हैं .
यों अम्मा बोली कुढ़कर
कुछ कूड़ा डाला उसपर
ले और और ले गा ले.
बेसुरे और टन्नाले .

अम्मा फिर आकर सोगई
शन्नो सपनों में खोगई .
पर कूड़े में भी दबकर
गाता जाता था झींगुर .
हर हाल उसे गाना था .
वह सुर का दीवाना था .

रविवार, 14 अगस्त 2016

मेरे देश

मेरे देश अजित अविकल
हो अटल यही विश्वास .
तेरे पाँव तले हर मुश्किल
बाँहों में आकाश .
मेरा तन मन धन अर्पित है
तू है मेरा मान .
तेरी खातिर जीने-मरने में है
मेरी शान .
रोम रोम में भरा रहे ,
बस तेरा ही अहसास .
मेरे देश अजित अविकल
हो अटल तेरा विश्वास .

कोई कितना भी ऊँचा हो ,
तुझसे बढ़कर कौन
कोई कितना भी सँवरा हो  
तुझसे सुन्दर कौन .
तू नयनों की सीमा रेखा
तू ही धवल उजास .
मेरे देश अजित अविकल
हो अटल तेरा विश्वास .

कोई माने ना माने 
सर्वोपरि मेरा देश .
यही भान अभिमान रहे
तू ही मेरा सर्वेश  .
रहे लहू की बूँद-बूँद 
अपनी माटी की प्यास .
मेरे देश अजित अविकल ,
हो अटल तेरा विश्वास .  



सोमवार, 30 मई 2016

नींद चिरैया





पल में फुदक-फुदक उड़ जाती,  
'छुटकू जी की नींद चिरैया ।

पलकों के आँगन में 
जैसे-तैसे तो वह आती है
हुई जरा सी भी आहट तो 
फुर्र से उड जाती है ।
फिर वो हाथ कहाँ आती है.
चम चम चमकें नैन तरैया
छुटकू जी की नीद चिरैया
 
हवा अरी ओ धीरे आना
फूलों से भी ना बतियाना
नन्हे राजा जब तक सोएं,
बस मीठी सी लोरी गाना.
धीरे लहर लहर लहराना ।
लहराए ज्यों आँचल मैया
छुटकू जी की नींद चिरैया ।

शुक्रवार, 8 अप्रैल 2016

ये चित्रकारी....

,

आँगन ,छत ,फर्श और रंग गईं दीवार है 
देखो बताओ ये कौन चित्रकार है ?

दे देते हाथी को घोड़े की सूरत .
चार पाँव चिड़िया के इनकी जरुरत .
हरा रंग सूरज ,गुलाबी है चंदा ,
कौआ को दे दी है चाँदी की रंगत .
आसमान ने पहना चिड़ियों का हार है
देखो बताओ ये कौन चित्रकार है .

कोयल के बच्चे सी काली जो आँखें हैं .
उड़ने को लम्बी सी पलकों की पांखें हैं .
महके है फूल इन फूले से गालों में
मोहक अदाएं ज्यों फूल लदी शाखें हैं .
दौलत दुनियाभर की इन पर निसार है .
सोचो ,बताओ ये कौन चित्रकार हैं .